सेवाजोहार (डिंडोरी):- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेंट आरसेटी डिंडोरी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों हेतु आयोजित निशुल्क छह दिवसीय आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक (आजीविका) अर्पणा सोनकिया पांडेय, जिला प्रबंधक (कौशल) भगत सिंह आर्मों, नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक आर.पी. कुशवाहा, आरसेटी निदेशक एस.एस. समद, फैकल्टी सदस्य दीपिका सिंगौर एवं ओम जी मिश्रा तथा कार्यालय सहायक हंसराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसाय संचालन, वित्तीय नियोजन, विपणन के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।