सेवाजोहार (डेस्क):- देश में वैसे तो नवरात्रि की धूम है,मां शक्ति की आराधना में हर कोई देशवासी लगा हुआ हैं। नवरात्र पर्व पर कई तरह की अलग अलग भव्य झाकियों ने अपनी ओर आकर्षित किया हैं,उन्ही झाकियों में से एक डिंडोरी नगर की एक झाकी ISRO का रूप दिया गया है,जिसे देख लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो रही हैं,जो भी इस झाकी को देख रहा है वह कह रहा है भाई वाह झाकी हो तो ऐसी।
नवरात्र के दिन चल रहे हैं शक्ति के साथ-साथ मात्र शक्ति भवानी की भी आराधना की जा रही है जिसमें मां आदिशक्ति के साथ मात्र शक्तियों की एक झांकी के रूप में शक्ति का प्रदर्शन किया गया। जिसमें भारत की मातृ शक्तियों में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू, फिर ऑपरेशन सिंदूर की गौरव महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया कार्नेल शोपियां अंसारी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंग ,पहली महिला शक्ति जिसने अंतरिक्ष में पैर जमाया कल्पना चावला , वही जिले की मात्र शक्तियां IAS नेहा मरवाया ,IPS वाहिनी सिंह ,सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष,सारिका नायक नगर परिषद उपाध्यक्ष ,वार्ड प्रसाद रूपाली जैन एवं देश,प्रदेश और जिले की तमाम मात्र शक्तियों का स्थान दिया गया हैं।
डिंडोरी नगर की इस श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की चारों ओर हो रही तारीफ। इस झाकी को देखने के लिए दिन रात लोगों की भीड़ उमड़ रही है,दिनांक 30/09/2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।