सेवाजोहार (डिंडोरी):– नवागत कलेक्टर अंजु पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि डिंडौरी आदिवासी बहुल जिला है, जहां शासन की योजनाओं का लाभ हर अंतिम छोर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे जिले के समस्त अधिकारियों के साथ टीम भावना से कार्य कर, आम जनता के हित में बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन एवं विषयवार शिक्षक उपलब्ध कराकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। आगामी सत्र में शिक्षक विहीन विद्यालयों में विषयानुसार शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में पीएम जनमन आवास, गौशालाएं, शुद्ध पेयजल, नर्मदा पथ, टूरिज्म का विकास, मां की बगिया जैसी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही स्व-सहायता समूह की दीदीयों को सशक्तिकरण, नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आमजन का जीवन स्वस्थ एवं सुखमय हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में नशामुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत विशेष दल गठित कर मुख्यालय, तहसील एवं विकासखंड स्तर पर मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, छोला छाप चिकित्सक, दवा स्टॉक एवं गुणवत्ता की जांच की जाएगी। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, औषधि निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवैधानिक रूप से संचालित चिकित्सा केन्द्रों पर कार्यवाही करें।
प्रेसवार्ता के दौरान जनसंपर्क अधिकारी, जिले के समस्त पत्रकार बंधु एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।