कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई
सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार आज बजाग में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नगर में संचालित मेडिकल दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग रामबाबू देवांगन, तहसीलदार भरत सिंह वाटे, बीएमओ बजाग डॉ. विपिन राजपूत, फार्मासिस्ट रवि राठिया, बीपीएम श्री लल्ला यादव, राजस्व निरीक्षक बलिराम साहू तथा हल्का पटवारी नर्मदा मुरली उपस्थित रहे।
टीम द्वारा साईं मेडिकल स्टोर, श्री साईं मेडिकल स्टोर, सेजल मेडिकल स्टोर, मोनी बाबा मेडिकल स्टोर, लक्ष्य मेडिकल स्टोर एवं आर्या मेडिकल स्टोर की लाइसेंस, भंडारण क्षमता तथा शासन से प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान में प्रतिबंधित दवाइयां नहीं पाई गईं।
हालांकि, श्री साईं मेडिकल स्टोर के संचालक रूपेश साहू की दवा विक्रय लाइसेंस 30 जुलाई को समाप्त पाया गया। इस पर टीम द्वारा दुकान में रखी सभी दवाइयों की सूची एवं मात्रा का पंचनामा तैयार कर दवाइयों को जप्त कर बीएमओ बजाग के सुपुर्द किया गया।
निरीक्षण दल ने सभी मेडिकल संचालकों को लाइसेंस का समय पर नवीनीकरण कराने एवं दवा विक्रय संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए।