सांसद कुलस्ते ने की समाज को भवन की घोषणा
सेवाजोहार (मंडला):- जिले में स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ जंयती धूमधाम से मनाई गईl इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी की जयंती पर समाज हर्षोल्लास के साथ उनके जन्म दिन पर जयंती कार्यक्रम मनाया गया l यहां मंगलवार को सुबह नौ बजे बुधवारी चौक से विशाल वाहन रैली निकाली गई l यह रैली शहर का भ्रमण बस स्टैंड, लालीपुर, बिनझिया, नेहरू स्मारक महाराजपुर, होते हुए वापस बुधवारी पर संपंत्र हुई । कार्यक्रम के अगली कड़ी में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कच्छवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा नगर अध्यक्ष रानू राजपूत, सुभाष सराफ, मुकेश सोनी, प्रहलाद सोनी, कमलेश सोनी, नीता डोंगसारे, द्वारा द्वीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया l जिसमें अजमीढ़ देव पूजन, सरस्वती वंदन,स्वागत भाषण, स्वागत गीत के अलावा अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। यहां समाज द्वारा मंचीय कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठजनों श्री एम एल सोनी, सतीश सोनी, छुट्टन सोनी, प्रहलाद सराफ, बृजेंद्र टहनगुरिया, बाबा डोंगसरे , मुकेश सोनी पूर्व अध्यक्ष आदि का सम्मान किया गया है इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार से बच्चों का सम्मान किया गया lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विशिष्ट अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद ने अध्यक्ष प्रहलाद सोनी की मांग पर भवन हेतु जमीन दिलवाने की घोषणा की एवं समाज हित में लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, सुभाष सराफ,संजय कुशराम जिला पंचायत अध्यक्ष, विनोद कछवाहा नगर पालिका अध्यक्ष, रानू राजपूत नगर अध्यक्ष भाजपा ने अपने भाषण में सोनी समाज के बारे में बताया तथा श्री अजमीढ़ देव जी का परिचय दिया गया इस कार्यक्रम का संचालन बड़े ही कुशलता से अशोक सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की भागीदारी विशेष रही जिसमें श्रीमती नीता डिंगसरे, पुष्पा सोनी, पूनम, मंजू सराफ, अपर्णा डोंगसरे, जय लक्ष्मी सोनी, एवं राजेंद्र सोनी, पंकज सोनी, मोंटी, मयंक , नरेंद्र, संतोष सोनी,राजेश डोंगसरे एवं अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहें है। अंत में विभु डोंगसारे द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई।