भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता, ग्राम मानिकपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, उप तहसील भवन समनापुर का भूमिपूजन
सेवाजोहार (डिंडौरी) : सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरूवार को विकासखंड समनापुर के ग्राम मानिकपुर, साल्हेघोरी और समनापुर के कार्यक्रमों में भाग लिया। भाजपा कार्यालय में जिले के समस्त पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेसवार्ता के माध्यम से शासन की योजनाओं से जिले के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक शहपुरा श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम एवं अन्य नेताओं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके बाद सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते समनापुर के ग्राम मानिकपुर में नव-निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे जहां पर सांसद का फूलमाला ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात ग्राम मानिकपुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय 01 जी एवं 01 एच टाइप आवास गृहों का निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, दवा वितरण कक्ष, लैब, स्टॉफ नर्स रूम, डिस्पेंसरी, ओपीडी, डॉक्टर कक्ष, आदि का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत मानिकपुर के लोगों को इलाज कराने हेतु दूर-दूर जाना पडता था। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए म.प्र. सरकार ने गांव में ही स्वास्थ्य केन्द्र बना दिया है जहां पर डॉ. स्टॉफ के साथ आपके इलाज हेतु हर संभव मदद मिलेगी और इधर-उधर जाना नहीं पडेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सशक्त विस्तार केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है, ताकि आमजन को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ उनके निकट उपलब्ध हो सकें। सांसद कुलस्ते ने शासन की योजना धरती आबा, जनमन योजना, कृषि दीदी, के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति को योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमित रूप से अस्पताल संचालित किया जाए ताकि ग्रामीण अंचलों के व्यक्यिं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। कार्यक्रम के दौरान किसानों की मांग के आधार पर सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि धान खरीदी पंजीयन की तारीख आगे बढाने का प्रयास करेंगे ताकि आप सभी किसानों का पंजीयन पूर्ण हो सकेगा। मानिकपुर सरपंच ने फिटारी से कुदवारी तक विद्युत पोल लगाने की मांग रखी जिस पर सांसद ने पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि म.प्र. सरकार के द्वारा गांव गांव सडक, आंगनवाडी केन्द्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, सिंचाई के साधन, निरंतर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज ग्राम पंचायत मानिकपुर चारों तरफ से सडक के मुख्य मार्ग से जोडा गया है ताकि आम गांव के आम जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो सके। म.प्र. सरकार ने आदिवासी समुदाय के लोगों को सिंचाई के हर संभव साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे किसान की उत्पादन में वृद्धि होने से उसकी आय में वृद्धि देखने को मिल रही है।
भाजपा अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने उद्बोधन में कहा कि म.प्र. सरकार हितग्राहीमूलक योजनाओं से आम लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है। मैं आप सभी से कहना चाहता हॅू कि विदेशी सामग्रियों का उपयोग कम करें तभी हमारा देश आगे बढेगा स्वदेशी अपनाएं और भारत देश बढाऐं।
इसी क्रम में म.प्र. के मुख्यमंत्री के घोषणा के परिपालन में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे समनापुर मुख्यालय के देवलपुर में राजस्व विभाग के अंतर्गत उप तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस उप तहसील के बन जाने से विकासखंड समनापुर के आम लोगों को डिंडौरी मुख्यालय, राजस्व संबंधी कार्य के लिए नहीं जाना पडेगा जिससे लोगों का समय एवं व्यय की बचत होगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सी.सी. रोड निर्माण कार्य, पक्की नाली निर्माण कार्य बस्ती अन्दर से रोड किनारे तक, सी.सी. रोड एवं रिटन बाल निर्माण कार्य तालाब से रामा टोला तक, आर सी.सी. घाट निर्माण कार्य गोमती नदी छिरगुदरी टोला, तालाब सौन्दर्यीकरण एवं घाट निर्माण फाड़ीपिचिंग कार्य ठाकुर टोला तालाब, बाउंड्री बॉल, स्टाप डेम निमार्ण कार्य गोमती नदी लाल घाट निर्माण कराने की मांग रखी। जिस पर सांसद ने निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
ग्राम साल्हेघोरी में आदिवासी बालिका छात्रावास का लोकार्पण
जिले में शिक्षा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत विकासखंड समनापुर के ग्राम साल्हेघोरी में आदिवासी सीनियर/जूनियर बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया और छात्राओं से संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। छात्रावास के शुभारंभ से ग्राम साल्हेघोरी सहित आसपास के गांवों की बालिकाओं को शिक्षा, आवास एवं अध्ययन हेतु सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा।
इस सुविधा से ग्रामीण अंचल की छात्राओं को अब दूरस्थ स्थानों तक आवागमन की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा वे बेहतर शैक्षणिक अवसरों का लाभ उठा सकेंगी।