Monday, October 20, 2025

“कम नमक, कम चीनी, कम तेल स्वस्थ जीवन की ओर कदम” राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिलेभर में थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित

सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह के 20वें दिन जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में “कम नमक, कम चीनी, कम तेल स्वस्थ जीवन की ओर कदम” विषय पर विशेष थीम आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संतुलित पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित महिलाओं, किशोरियों और माताओं को दैनिक जीवन में कम नमक, कम चीनी और कम तेल के उपयोग के स्वास्थ्य लाभ बताए गए। उन्हें समझाया गया कि इनका अत्यधिक सेवन हृदय रोग, मधुमेह, मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का कारण बनता है।
आयोजन के दौरान प्रदर्शनियों, समूह चर्चाओं, पोषण रैली एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से संदेश को सरल और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सभी ने कम नमक, कम चीनी और कम तेल के प्रयोग को अपने दैनिक भोजन में अपनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना और संतुलित भोजन की आदतों को प्रोत्साहित करना रहा। इस जनहितैषी पहल की सराहना स्थानीय समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे