Monday, October 20, 2025

प्रशिक्षु अधिकारियों का डिंडोरी जिले में अध्ययन दौरा

सेवाजोहार (डिंडोरी):- विभिन्न विभागों के प्रशिक्षु अधिकारियों ने अध्ययन भ्रमण के तहत डिंडोरी जिले का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डिंडोरी से सौजन्य भेंट की और जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला स्व-सहायता समूह की गतिविधियों, सिंचाई व्यवस्था, महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और स्थानीय संस्कृति का गहन अध्ययन किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनके अनुभवों और समस्याओं को जाना तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का मूल्यांकन भी किया।

दौरे में पुलिस, आबकारी, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि यह अध्ययन भ्रमण उनके लिए एक प्रेरणादायी अनुभव रहा, जिससे उन्हें ग्रामीण जीवन, प्रशासनिक चुनौतियों और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति को समझने का अवसर मिला। अपर कलेक्टर जेपी यादव ने प्रशिक्षुओं को डिंडोरी जिले की विशेषताओं एवं प्रशासनिक प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर जनसेवा के लिए प्रेरित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे