सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिल के एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन ने ग्राम पंचायत सड़वाछापर के टिकराटोला/भर्राटोला में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आज पैदल गांव तक पहुंचे और आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी मांगों को सुना, जिसमें पक्की सड़क, अधूरे पड़े पुलिया के निर्माण और पीने के पानी की सुविधा शामिल थी।
*एसडीएम की कार्रवाई*
– *पक्की सड़क*: एसडीएम ने PMGSY के तहत ग्राम सड़क के निर्माण के लिए निर्देश दिए।
– *अधूरे पड़े पुलिया का निर्माण*: एसडीएम ने जनपद के एई को अधूरे पड़े पुलिया के निर्माण के लिए निर्देश दिए।
– *पीने के पानी की सुविधा*: एसडीएम ने पीएचई को पीने के पानी के कुएं के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
*अन्य निरीक्षण*
एसडीएम ने प्राथमिक शाला और एमडीएम की भी जांच की और ग्रामीणों से पेंशन, राशन आदि की समस्या के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उपसरपंच पंच और अन्य लोग उपस्थित थे [स्रोत नहीं मिला]।