सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना के तहत विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य बिन्दु शिक्षा सभी का अधिकार एवं वैज्ञानिक और शिक्षक विषय पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ मुख्य अतिथियों के स्वागत उपरांत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी ने अभिभावक स्वरूप विद्यार्थियो को स्वामी विवकानन्द, एपीजे अब्दुल कलाम, शास्त्रार्थ भगवान श्री गणोश, अनुसंधान पर जो, कुशल नागरिक कर्तव्य, स्व का भाव इत्यादि पर अदभुत ज्ञान देकर विद्यार्थियों को आर्शीवाद प्रदान किया विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डिण्डौरी ने कृषि कार्य में खाद्य रहित उत्पादन एवं शुध्द रसायन रहित खाद्य उपयोग कर कृषि कार्य में माता पिता के सहयोग करने हेतु छात्रों को उत्साहित किया वही पर सारस्वत अतिथि के रूप उपस्थित प्राध्यापक डॉ. स्वर्ण तिवारी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत नई शिक्षा नीति पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. अजय कोष्टा जी ने की एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कल्पना मिश्रा के द्वारा मंच संचालन एवं कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्ण योगदान दिया गया। एवं कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अनुपम सिंह बघेल द्वारा किया गया।