सेवाजोहर (डिंडोरी):- जिले के नवागत सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी द्वारा जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में लेबर नियोजन बढ़ाने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने तथा एक बगिया मां के नाम अभियान के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन आवास योजना के सभी आवासों को पूर्ण करने के लिए सभी सचिव जीआरएस आवास योजना ही से बात कर प्रयास करें और प्रगति बढ़ाएं विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना को अपूर्ण कार्यों की जानकारी न होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन का निराकरण गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश बैठक में विकासखंड स्तरीय सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सचिव जीआरएस को दिए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए दिव्यांशु चौधरी ने सभी बीईओ, बीआरसी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो साथ ही शैक्षणिक सत्र में निर्धारित पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण किया जाय। सभी विद्यालयों में साफ सफाई और विशेष तौर पर शौचालय में साफ सफाई का ध्यान दिया जाए। इस दौरान सीईओ दिव्यांशु ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया का निरीक्षण किया स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश बीएमओ को दिए साथ ही उपलब्ध स्टॉक का निरीक्षण भी किया। नव निर्मित पंचायत भवन मोहतरा का कार्य एक माह में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित – समीक्षा बैठक में को जनपद पंचायत अक्षय डिग्रसे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राम मिलन रावत,सहायक यंत्री मनरेगा कशिश नायक,बीएमओ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से बीईओ बीआरसी,समस्त योजना प्रभारी,सचिव, जीआरएस, मोबलाइजर,पीसीओ उपस्थित रहे।