सेवाजोहार (डिंडोरी):- तहसील एवं जनपद मुख्यालय बजाग में अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन के पदभार ग्रहण करने के बाद से क्षेत्र में लगातार सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जनहित में लिए जा रहे निर्णयों के चलते प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और अनुशासन झलक रहा है।
इसी कड़ी में एसडीएम देवांगन ने एक और अनूठी पहल की है — अब हर सप्ताह शुक्रवार को बजाग मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय विशेष रूप से गुरुवार के साप्ताहिक बाजार के बाद नगर में फैलने वाले कचरे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एसडीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक और उनकी टीम सफाई व्यवस्था संभालेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बाजार के बाद नगर में पड़ा कूड़ा-कचरा पूरी तरह से साफ हो और क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे।
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत बजाग रैयत में स्वच्छता अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई की गई। बाजार के बाद इकट्ठा हुआ कचरा पूरी तरह हटाया गया। ग्रामीणों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ती नजर आई।
यह पहल न केवल बजाग में स्वच्छता का संदेश दे रही है बल्कि गांवों में जनभागीदारी से स्वच्छता के प्रति चेतना को भी बढ़ावा दे रही है। निश्चित रूप से यह कदम शासन के “स्वच्छ भारत अभियान” को मजबूती प्रदान करेगा।
इनका कहना है —
“पहले बजाग मुख्यालय में बाजार में कचरा फैला रहता था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से सफाई की जाए।”
— रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग