जागरूक महिलाओं ने फोन पर कलेक्टर को दी सूचना,मिला आश्वासन
सेवाजोहार ( डिंडोरी):- एक तरफ पूरा देश दिवाली के त्यौहार मनाने तैयारियों में जुटा है,तो वही दूसरी तरफ डिंडोरी नगर के वार्ड क्रमांक 15 की महिलाएं पानी की समस्या से परेशान होकर बड़ा कदम उठाया हैं,गुस्साई महिलाओं ने नगर के वाटर फिल्टर प्लांट में अपने हाथों से गेट में ताला जड़ा बल्कि गेट के बाहर घंटों धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने एक ही मांग रखी कि उन्हें समय पर पर्याप्त पानी दिया जाए बजाय 10 मिनट या 15 मिनट के। इस दौरान वार्ड क्रमांक 15 की पानी सप्लाई खोलने वाला कर्मचारी पहुंचा जो महिलाओं के कोप का भाजन बना,महिलाओं ने कर्मी की खूब खिंचाई की,जिसके बाद वह मौके से भाग गया। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद पति हरिहर पारासर महिलाओं की समस्या को जायज बताते हुए उनके समर्थन में खड़े रहे।
धनतेरस के दिन वार्ड क्रमांक 15 की महिलाओं ने डिंडोरी नगर के वाटर फिल्टर प्लांट की घेराबंदी करते हुए हल्लाबोल किया फिर इसके बाद नगर के वाटर प्लांट के गेट में ताला जड़ते हुए गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने इस दौरान फिल्टर प्लांट में आने जाने वालों को रोक दिया जिससे थोड़ा कार्य प्रभावित हुआ। वार्ड की महिलाओं में ओमवती बर्मन ने इस दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को फोन के माध्यम से पीने और निस्तार के लिए पानी पर्याप्त न मिलने की समस्या बताई,जिसके बाद कलेक्टर ने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।
गेट पर ताला लगने की जानकारी मिलने पर नगर परिषद के सीएमओ अमित तिवारी फिल्टर प्लांट पहुंचे और लापरवाह कर्मचारियों की क्लास लगाई। सीएमओ ने दो टूट शब्दों में महिलाओं के समाने कर्मचारियों को कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,जिम्मेदारी के साथ वार्ड के लोगों को पानी सप्लाई करे अगर कोई तकनीकी समस्या आती है तो मुझे तुरंत बताए। सीएमओ अमित तिवारी ने वार्ड की महिलाओं की समस्या को फौरन दूर करते हुए पानी पर्याप्त मात्रा में देने के निर्देश प्रभारी को दिए,जिसके बाद गुस्साई महिलाओं ने गेट का ताला खोला और अपने घर रवाना हुई।