Saturday, November 8, 2025

शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का 12 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

सेवाजोहार (डिंडोरी):-मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल से आदेश आईटी पत्र अनुसार 27 अक्टूबर 2025 से आज दिनांक 8 नवंबर 2025 तक निरंतर चलाया गया। जिसमें छात्रों को अध्यादेश 14 (1) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने 11 से 12 बजे तक 1 घंटे की कक्षा संचालित करवा के समस्त छात्रों को शिक्षा नीति से जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही साथ वह विज्ञान विभाग में पदस्थ मिस्टर तरुण राठौर ने भी नप की कक्षाएं ली और पावर पॉइंट के साथ प्रेजेंटेशन में सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम का 8 नवंबर को अंतिम दिवस रहा।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय चंद्र विजय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रोफेसर दुबे प्रदेश के नई शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी भी हैं । यूं कहा जाए तो नई शिक्षा नीति के निर्माण में सर का महत्वपूर्ण योगदान है प्राचार्य दुबे ने अपने उद्बोधन में आशीर्वाद स्वरुप नई शिक्षा नीति को जड़ से समझाने का प्रयास किया चॉइस बेस ग्रेडिंग सिस्टम, मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स, और ग्रेडिंग सिस्टम जैसे मुख्य बिंदुओं पर सारणी प्रकाश डाला साथ ही साथ छात्रों को आत्म रूप से मजबूत करते हुए चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास से भी अवगत कराया। प्राचार्य दुबे ने कहा आप अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निकालिए और अपने दायित्व का संपूर्ण निर्वहन कीजिए निश्चित रूप से सफलता आपके समक्ष होगी। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर समीर कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे। समीर कुमार ने महाविद्यालय परिसर जो की मां नर्मदा नदी के किनारे बहुत ही रमणीय स्थान पर बना हुआ है ,समस्त स्टाफ को अपनेपन के भाव से आशीर्वाद दिया। छात्रों को अग्रणीय प्रचार के बारे में परिचित कराते हुए उन्होंने कहा आप गौरवशाली हैं की इतने एनर्जेटिक प्राचार्य आपके साथ हैं आप उनके अनुभव का सदुपयोग करें और अपने करियर को उज्जवल बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथि आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार कोस्टा ने किया सर ने अपने बहुमूल्य कीमती समय में से समय निकाल कर छात्रों को आत्म बोध और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
यह कार्यक्रम मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और पतित पावनी मां नर्मदा के आशीर्वाद के उपरांत संचालित किया गया छात्राओं ने सरस्वती पूजन और बहुत ही सुंदर भावपूर्ण स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। संपूर्ण कार्यक्रम एवं मंच संचालन में भू विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष एवं नई शिक्षा नीति की महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉक्टर की कल्पना मिश्रा के संरक्षण और मेहनत से सफल हुआ।

आज के इस कार्यक्रम के साथ-साथ लगातार 12 दिन के प्रशिक्षण में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने सहभागिता प्रदान की निश्चित रूप से मध्य प्रदेश शासन के इस कार्यक्रम से नई शिक्षा नीति से छात्र रूबरू हुए होंगे।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे