सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडोरी के अंतर्गत समनापुर एवं डिंडोरी क्षेत्र में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु अपर कलेक्टर (एडीएम) जे.पी. यादव द्वारा आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त बीएलओ, पटवारी, GRS, सचिव, सुपरवाइजर एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर जेपी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ आज ही कम से कम 100 गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित लक्ष्य का कड़ाई से पालन किया जाए, ताकि आगामी निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जो बीएलओ बैठक में अनुपस्थित रहे या जिनका कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
अपर कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी कार्मिक अपने कार्य को जिम्मेदारी, तत्परता और दक्षता के साथ पूरा करें।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को टीमवर्क एवं समयबद्धता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।