सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (जूम वीसी) के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य की गति बढ़ाएं तथा प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारी एवं बीएलओ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर गणना पत्रक भरवाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
अभियान की प्रगति पर सतत निगरानी बनाए रखने के लिए जिले के समस्त विकासखंडों में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार स्वयं फील्ड में उतरकर बीएलओ के कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक तक गणना पत्रकों के डिजिटलीकरण में शून्य प्रगति पाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 39 के बीएलओ एवं 104 डिंडौरी के 50 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
बीएलए-2 की नियुक्ति हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव को पत्र जारी कर निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीएलए-2, बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य में सहयोग करेंगे।
कलेक्टर के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्टोरेट ऑडिटोरियम मीटिंग हॉल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी के मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 156 तक के बीएलओ के गणना पत्रकों का समक्ष ऑनलाइनेशन (डिजिटलीकरण) कराया गया। कार्यक्रम में सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित रहे।