Thursday, January 15, 2026

सांदीपनि विद्यालय नरिया का नवाचार :  विद्यार्थी तैयार करते है हस्‍तलिखित मासिक समाचार पत्र

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले की “सांदीपनि विद्यालय नरिया” में बच्चों द्वारा प्रतिमाह हस्तलिखित समाचार पत्र प्रकाशित करने का मामला प्रकाश में आया है । जिले का एक ऐसा विद्यालय जहॉ मासिक समाचार पत्रों के प्रकाशन के माध्‍यम से बच्चों में लेखन, अभिव्यक्ति और सामाजिक मुद्दों की समझ बढाने का प्रयास किया गया है । यह पहल विद्यार्थियों की रचनात्मकता, विश्लेषण और सहयोग की क्षमता को बढ़ावा देती है। इससे बच्चे समाचार पत्र के प्रति जागरूक होते हैं और सामाजिक, राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने में दक्ष बनते हैं। इसके अलावा, यह गतिविधि उनकी सोच और अभिव्यक्ति कौशल को निखारती है।

बच्चों को समाचार चुनने, संकलित करने और प्रस्तुत करने में अनुसंधान कौशल भी विकसित होते हैं । सांदीपनि विद्यालय नरिया की शिक्षा अपने क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील है। यहां बच्चों के कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान दिया जाता । प्रतिमाह प्रकाशित होने वाला हस्तलिखित समाचार पत्र बच्चों में संवाद कौशल और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस प्रक्रिया से वे लेखन के साथ-साथ अनुसंधान करना भी सीखते हैं, जो उनकी शैक्षिक प्रगति में सहायक होता है । सांदीपनि विद्यालय नरिया के 18वा संस्करण माह नवम्‍बर के मासिक समाचार पत्रों के विमोचन कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में डॉ बिहारीलाल द्विवेदी प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय सदस्य म प्र हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी  सतीश धुर्वे, बी आर सी अरुण चौबे, पूर्व प्रधान पाठक  सुरेंद्र सिंह मेहदेले, उप प्राचार्य बालस्वरूप, संकुल प्राचार्य शाहपुर मो शहीद खान, संस्था प्राचार्य बंश बहोर द्विवेदी, प्रधान पाठक प्रवीण सोनकिया, शिक्षक मूलचंद मरावी ,अरूण यादव ,ज्‍योति परस्‍ते एवं विद्यालय परिवार की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा चारों सदन के मासिक अखबार सांदीपनि प्रकाश, ताप्ती एक्सप्रेस, चम्बल एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस का विमोचन किया गया ।

स्वागत उद्बोधन प्राचार्य द्वारा किया गया । सभी बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ बिहारी लाल द्विवेदी ने कहा कि सांदीपनि विद्यालय नरिया का नाम पूरे जिले में सम्मान से लिया जाता हैं यहां के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्राचार्य एवं सभी शिक्षक मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप बच्चों मै सकारात्मक परिणाम दिखता हैं आपने विद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचार को सराहा गया । कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अतिथियों द्वारा नवंबर माह के 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले के जी से 8 वी तक के 81बच्चों को, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर निबंध, बिरसा मुंडा जयंती पर चित्रकला, निबंध, प्रश्नमंच , बाल सभा के दौरान संख्या दौड़ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।

आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक प्रवीण सोनकिया ने किया कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक मूलचंद मरावी, अरुण यादव एवं सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे