दुर्घटना संभावित स्थलों पर त्वरित सुधार कार्य के निर्देश
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नेशनल हाईवे जबलपुर-अमरकंटक 45 के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर में अतिक्रमण हटाने हेतु नगर पालिका को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुधार कार्य के निर्देश :- नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सड़क के मोड़ों पर संकेतक लगाने एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर रेडियम लगाने के निर्देश दिए गए। किकरझर घाट स्थित अत्यधिक दुर्घटना संभावित मोड़ को सीधा करने तथा सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई शीघ्र करने को कहा गया। इसके साथ ही शारदा टेकरी मोड़, मूसरघाट नेवसा मोड़, किकरझरघाट के चिन्हित मोड़ों पर सुधार कार्य तत्काल किया जाना निर्देशित किया गया।
नगर परिषद को साकेत नगर रोड पर सड़क मरम्मत एवं नाली निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा वीरांगना रानी अवंतीबाई चौक से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व एवं नगर पालिका विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर में ऑटो पार्किंग हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए ट्रैफिक एवं नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुरानी डिंडौरी में सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मार्केट को रेस्ट हाउस के नीचे चिन्हित स्थल पर शिफ्ट करने एवं स्थल को समतल करने के निर्देश दिए, ताकि दुकानदारों को परेशानी न हो और यातायात में सुगमता बनी रहे।
हिट एंड रन प्रकरणों की समीक्षा
01 जनवरी 2024 से 30 अक्टूबर 2025 तक जिले में हिट एंड रन के कुल 28 प्रकरण दर्ज हुए।
गोवंश सुरक्षा और वाहनों की सुरक्षा
मार्ग में गोवंश न छोड़े जाने हेतु नगर परिषद द्वारा पशुओं को मार्ग से हटाकर गौशाला भेजने की कार्यवाही की आवश्यकता बताई गई। देहात क्षेत्रों में ग्राम कोटवारों द्वारा मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। गोवंश के सींग एवं गले में रेडियम पट्टी लगाए जाने को अति-आवश्यक बताया गया, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
*राहवीर योजना 2025 (Good Samaritan) पर चर्चा*
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को Golden Hour में उपचार दिलाने की मंशा से गुड सेमेरिटन योजना लागू है।
– गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदाय का प्रावधान है।
– ऐसे व्यक्तियों को राहवीर की परिभाषा में शामिल किया गया है।
– राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 10 राहवीरों को ₹1,00,000 की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य – सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का जीवन बचाना एवं समय पर चिकित्सीय सहयोग उपलब्ध कराना।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, परिवहन अधिकारी सुरेंद्र गौतम सहित यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।