Thursday, January 15, 2026

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय प्रभारी अधिकारी का मेहंदवानी भ्रमण

सेवाजोहार (डिंडोरी):– आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विकासात्मक पहलों की प्रगति की समीक्षा हेतु नीति आयोग, नई दिल्ली से केंद्रीय प्रभारी अधिकारी अंकिता सिंह द्वारा मेहंदवानी विकासखंड का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मेहंदवानी  प्रमोद ओझा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विपिन डहरिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी. एस. सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामद सिंह मरावी, ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक आनंद दुबे, आजीविका मिशन विकासखंड प्रबंधक राजेश कछवाहा, आकांक्षी ब्लॉक फेलो सर्वेश गुप्ता तथा डॉ. विकास जैन उपस्थित रहे।

भ्रमण के क्रम में केंद्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कुकर्रा, उप-स्वास्थ्य केंद्र बहादुर, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं तथा पोषण पुनर्वास केंद्र मेहंदवानी का मैदानी निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अंकिता सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण प्रबंधन, बच्चों हेतु पूरक पोषण, “सांझा चूल्हा” के अंतर्गत प्रदत्त भोजन, प्री-स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता तथा ग्रोथ मॉनिटरिंग की व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उप-स्वास्थ्य केंद्र में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, एएनसी जांच, टीकाकरण, उच्च-जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान तथा 102/108 आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।

दौरे के समापन पर  अंकिता सिंह ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु विभागीय समन्वय, नियमित निगरानी, मैदानी फॉलो-अप तथा विकासखंड विकास रणनीति का पुनः अध्ययन कर सामुदायिक सहभागिता का शामिल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य एवं पैरामीटरों के अनुरूप समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने, नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डेटा आधारित योजना निर्माण तथा सतत मूल्यांकन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे