सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगर के जिला परिवहन कार्यालय के नजदीक स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार सोनी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल को दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा के मुख्य अतिथि की स्वीकृति पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश पाल के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थी द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने कबड्डी, रिले रेस, नींबू चम्मच दौड़ ,मेंढक दौड़, पोशाक पहनना,50 एवं 100 मीटर दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एकलव्य मॉडल स्कूल के प्राचार्य राजेश तोमर जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।साथ ही विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद दिवस का समापन हुआ।