करंजिया से रोशन बघेल की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):– जिले के करंजिया ब्लॉक में निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज के कार्यों दिन शुक्रवार को एसडीएम राम बाबू देवांगन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। बजाग एसडीएम राम बाबू देवगन एवं करंजिया तहसीलदार शैलेश गौर मौके पर पहुँचे और पूरे निर्माण कार्य का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर मौजूद ठेकेदार से कार्य की प्रगति, उपयोग की जा रही सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता संबंधी जानकारी हासिल की।
इस पर एसडीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईटीआई कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण परियोजना में उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन अनिवार्य है
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और मजदूरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया।