Thursday, January 15, 2026

मदर टेरेसा विद्यालय की अभिनव पहल : जरूरतमंद विद्यार्थियों को किए गए गर्म कपड़ों का वितरण

सेवाजोहार (डिंडोरी):-  कड़ाके की ठंड के बीच दिनांक 06 दिसंबर 2025 को मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडौरी ने एक सराहनीय और मानवता से भरी पहल करते हुए रुसा गांव स्थित जे. डी. ई. एस. विद्यालय में अध्ययनरत 100 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक रेवरेंट फादर सीबी जॉर्ज के दिशा-निर्देश में आयोजित किया गया।

डिंडौरी की पहली अशासकीय संस्था बनी उदाहरण

मदर टेरेसा विद्यालय डिंडौरी जिले की प्रथम अशासकीय संस्था है जिसने ठंड के मौसम में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े वितरण की यह विशेष पहल की। विद्यालय की इस सामाजिक जिम्मेदारीपूर्ण गतिविधि से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखी गई।

बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, गांव में खुशी का माहौल

कड़ाके की सर्दी में सुबह जब बच्चों को स्वेटर बांटे गए, तो उनकी मुस्कान और उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय परिवार ने न केवल बच्चों को गर्म कपड़े दिए, बल्कि उस विद्यालय के शिक्षकों के लिए ऊनी शॉल, तथा गांव के लगभग 15 जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटकर मानवीय सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

इसके साथ ही विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं उपस्थित ग्रामीणों को नमकीन, बिस्कुट, चिप्स आदि का नाश्ता भी वितरित किया गया, जिससे कार्यक्रम की खुशी और भी बढ़ गई।

पूरे रुसा गांव में खुशी की लहर

गांव के सरपंच, सचिव, अभिभावक, ग्रामीण तथा विद्यालय के शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे। गांववासियों ने विद्यालय के इस प्रयास को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि—

“हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे बच्चे ऐसे विद्यालय में अध्ययनरत हैं, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का भी पालन किया जाता है।”

रुसा गांव के लोगों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए ठंड में बड़ी राहत लेकर आया है।

विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति रही विशेष

कार्यक्रम में रेवरेंट फादर सीबी जॉर्ज, फौजिया यासीनी, सिस्टर जेनेट, रतिया धुर्वे, निधि शर्मा, करम सिंह मरावी, जूलियस कोठी, वंदना पड़वार, खुशबू परस्ते सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियों और पुष्पगुच्छ देकर टीम का स्वागत किया।

कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धियां

1. 100 से अधिक विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर का वितरण।

2. शिक्षकों को ऊनी शॉल प्रदान की गई।

3. गरीब परिवारों में कंबल वितरण।

4. सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों को नाश्ता वितरण।

5. विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षक-कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति।

6. विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व पुष्पगुच्छ से स्वागत।

सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम

स्वेटर वितरण कार्यक्रम न केवल बच्चों को ठंड से राहत देने का माध्यम बना, बल्कि यह समाज को शिक्षा और सहयोग के माध्यम से प्रेरित करने वाली एक सकारात्मक सामाजिक पहल भी साबित हुआ। मदर टेरेसा विद्यालय की यह सेवा भावना समाज में मानवता और सहयोग की नई रोशनी फैलाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे