भारतीय किसान संघ द्वारा बांध निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही
हजारों एकड जमीन खाली है, केनाल खराब है फिर भी,जल संसाधन विभाग कुंभकर्णी नींद में
सेवाजोहार (डिंडोरी):- इन दिनों किसानों की खेती किसानी चालू है,धान की कटाई गहाई के बाद खेत खाली हुई है पर केनालों,नहरों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। रबी फसल के लिए मुख्य रूप से किसानों को पानी की जरुरत होती है किसान बांध के भरोसे फसल लगाते है । विकासखंड शहपुरा में जिला डिण्डौरी की चौरा जलाशय बांध है जिसका एक मात्र उद्देश्य 8 गांवों के किसानों को केनाल के माध्यम से पानी देना है किन्तु जल संसाधन विभाग शहपुरा की लापरवाही से किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंचा पा रही है ।
ज्ञात हो की किसानों को पानी, बिजली, खाद, बीज समय व पर्याप्त मात्रा में मिले इसलिए भारतीय किसान संघ डिंडोरी के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू के नेतृत्व में सातों विकासखंड में सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक भी किया है किन्तु जल संसाधन विभाग के अधिकारी केनालों के मरम्मतीकरण में ध्यान नही दे रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण चौरा जलाशय बाँध है जिससे 8 गावों के किसानों के खेतों तक पानी पहुचाना है किन्तु नहर बनने के बाद दोबारा पानी किसानों के खेतों तक पानी नही पहुँच रहा है ।
वास्तविकता का पता तब चला जब भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू के नेतृत्व में विकासखंड शहपुरा अंतर्गत ग्राम लालपुर के बीच निर्मित केनाल का निरिक्षण किया तो केनाल टूटी-फूटी है कुछ जगह समाप्त हो गया है साथ ही केनाल की साफ सफाई नही हुई है जिसके कारण किसानों के खेतों तक पानी नही पहुँच पा रही है ।
पानी न मिलने से यहां लगभग हजारों एकड जमीन खाली पडी रहती है और किसान रबी की फसल नही ले पा रहे है जबकि जल संसाधन विभाग केनाल के मरम्मतीकरण एवं साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है पर वास्तविकता तो कुछ और नजर आ रही है ।
केनाल,बांध निरिक्षण के समय भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार झारिया, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, ग्राम अध्यक्ष शिव कुमार झारिया, ग्राम मंत्री खुमान झारिया आदि किसान उपस्थित रहे है ।