Thursday, January 15, 2026

समनापुर में आयोजित लोक कल्याणकारी शिविर में योजना का लाभ पाकर खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे

1757 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान समनापुर में शनिवार को लोक स्वास्थ्य कल्याणकारी शिविर सह रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ, रोजगार अवसर और विभागीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, जिला अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष समनापुर  पंवती कुशराम, उपाध्यक्ष नीतू बर्मन,  सुधीर दत्त तिवारी, सासंद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, पूर्व अध्यक्ष  अवध राज बिलैया,  ज्ञानचंद्र त्रिपाठी, आशीष वैश्य, जिला प्रशासन से कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया, वनमंडल अधिकारी  पुनीत सोनकर, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी  भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र जाटव,महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्याम सिंगोर,डीपीसी श्वेता अग्रवाल,PHE ई अफजल अमानुल्लाह खान ,CMHO डॉ मनोज पांडे,सीईओ जनपद  लोकेश कुमार तहसीलदार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत माता के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शिविर में कुल स्वास्थ्य परिक्षण के 668, आयुष के 496 कुल 1164 का परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई। वहीं वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 28 किसानो को वन अधिकार पत्र वितरण, स्व सहायता समूह को सीसीएल स्वीकृति 42 लाख वितरण, 11 व्यक्तियों को वृद्धा अवस्था पेंशन वितरण किया गया। और विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय भवन, लेब, आदिवासी बालक आश्रम गोराकन्हारी इस प्रकार कुल 21 भूमिपूजन किया गया। और 6 व्यक्तियों को साईकिल वितरण किया गया। संबल योजना 2.0 के तहत 37 उत्तराधिकारी को 80 लाख रूपये स्वीकृति पत्र वितरण किये गए। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 06 आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र, 11 लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति पत्र, 4 महिलाओं को पोषण आहार किट, 33 बच्चों का वजन कराया गया, 4 गर्भवती महालियों को महिला बाल विकास स्टॉल में आहार संबंधी परार्मश दिया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मातृ शक्ति संकुल स्तरीय संगठन को वेन की चाबी वितरण की गई। 125 युवा युवतियों को रोजगार मेले में एसआईएस कंपनी के द्वारा सुरक्षा गार्ड में चयन किया गया।

“योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना हमारा लक्ष्य”-कलेक्टर
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि डिंडौरी जिले में बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार निवास करते हैं, इसलिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में प्रत्येक शनिवार लोक कल्याणकारी शिविर एवं रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ लें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम में उपस्थित सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा की समनापुर में आयोजित यह लोक कल्याणकारी शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। स्वास्थ्य जन कल्याणकारी शिविर के माध्यम से आम जनता को जिला प्रशासन हितग्राही योजना मूलक से लोगो को लाभ पहुचाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर लगातार शिविर आयोजित किए जाने की पहल की सराहना की। सासंद ने कहा की जिले में धान उर्पाजन केंद्र आवश्यकतानुसार और खोले जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही साथ कहा की कृषि विभाग खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाओं का विशेष ध्यान रखें की बिचौलियों के द्वारा गलत प्रकार से दवाईयों का दुरूपयोग न करे। उन्होनें कहा की जनमन योजना आवास, विद्युत, सडक , सीसी रोड, धरती आवा के अंतर्गत आगनवाडी केंद्र, भवन के भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा होने से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है की आपकी सुविधा को ध्यान मे रखते हुए शासन के द्वारा बहुउदेश्यीय परियोजनाएं लगाई जा रही है जिसमें आप सभी विशेष सहयोग करें जिससे पानी की पर्याप्त मात्रा होने से किसानों की आय में वृद्धि हों।

शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी स्वयं गांव में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुन रहे हैं और योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से शिविर का लाभ लेने की अपील की।

लोक कल्याणकारी शिविर समनापुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि शासन का उद्येश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को ग्रामीण अंचलो के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले और शासन के द्वारा चारो तरफ सडकें बनायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे