सेवाजोहार (डिंडौरी):- नगर के प्रतिष्ठित मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार, 08 दिसंबर 2025 को विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंड फादर सी.बी. जॉर्ज, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विज्ञान मॉडल का मूल्यांकन एवं परिणाम घोषित
सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल का मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। आकलन टीम में शामिल थे—
- सुनील कुमार सोनी, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय
- राम विशाल मिथलेश, प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर
- जितेंद्र कुमार दीक्षित, शिक्षा विभाग
गठित टीम द्वारा मॉडल के नवाचार, प्रस्तुतीकरण एवं वैज्ञानिक सटीकता के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।
प्रतियोगिता में चयनित छात्र—
प्रथम स्थान – कक्षा 10वीं
- दिशा उद्दे
- रौनक सिंह
- अदिति राजपूत
- कृतिका
द्वितीय स्थान – कक्षा 7वीं
- शिवराज सिंह
- अमनदीप रघुवंशी
- कुलदीप रघुवंशी
- चंद्रभान
- दीपांश उद्दे
तृतीय स्थान – कक्षा 11वीं एवं 10वीं की संयुक्त टीम
- लावण्या परस्ते
- दर्शिका कुशरे
- वंशिका सिंह
- मितीश जैन
- अवनी जैन
इन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और वैज्ञानिक सोच से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया साथ ही अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी मान बढ़ाया।
सम्मान वितरण
विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंड फादर सी.बी. जॉर्ज ने विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं आकर्षक शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नवाचार, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।
विद्यार्थियों में उत्साह की लहर
सम्मान प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। बच्चों ने प्रमाणपत्र और शील्ड पाकर उत्साहपूर्वक कहा—
“हम अपने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उनकी मार्गदर्शन और प्रेरणा के कारण ही हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं और आगे भी प्रगति करते रहेंगे।”