Thursday, January 15, 2026

जलसंसाधन विभाग के ई और एसडीओ को नोटिस: कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में योजनाओं की प्रगति, समय-सीमा प्रकरण और विकास कार्यों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभाग एवं जनपदवार विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रगति कम पाई गई, उन्हें चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया ने सभी निर्माण विभागों को निर्देशित किया है कि जिन विभागों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया गया है नवीन भवन में आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं पर्याप्त न होने पर उच्च अधिकारियो को बिना अवगत कराए हैण्डओवर न किया जाए। इसी के साथ जनजातीय कार्य विभाग जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की छात्रावास की दिवारों पर गोंडी चित्रकला स्थानीय चित्रकारों से पेंटिग की जाए।
कलेक्टर ने जिले के धान उर्पाजन केंद्र को सुचारू रूप से संचालन के लिए खाद्य अधिकारी नियमित रूप से धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे ताकि केन्द्र में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। धान उपार्जन केन्द्र 01 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक संचालित रहेंगे। और इसी क्रम में कोदो कुटकी का भी उपार्जन केंद्र निगवानी वेयर हाउस में संचालित है जहा पर आम जनता पंजीकृत किसान अपना कोदो-कुटकी श्रीअन्न को विक्रय कर सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर कोदो 3500 रूपये, कुटकी 4500 रूपये मूल्य पर क्रय की जा रही है।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश हैं कि रबी की फसल में बोए जाने वाले बीज चना, मसूर, सरसों, राई, गेंहू, मटर, अलसी आदि का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक शिविर के माध्यम से पात्र किसानों को वितरित की जाए और किसानों की आवश्यकता के अनुसार खाद डीएपी, यूरिया, फास्फेट आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाएं ताकि किसानों को समय पर उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने कहा की स्थानीय उत्पाद को बढावा देने के उद्येश्य से प्रत्येक रविवार को अलग से कृषि उपज मंडी में जैविक सब्जी, स्वदेशी उत्पादन, ओर्गेनिक, समूह द्वारा उत्पाद का हाट बाजार लगाया जाएगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को मार्केट प्राप्त होगा।
कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को जिले में अवैधानिक रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों पर छापेमार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ खनिज विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि उत्खनन, भण्डारण, अवैध परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध भंडारण एवं अवैधानिक रूप से संचालित क्रेशरों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर  अंजू पवन भदौरिया ने परिवहन विभाग अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं जिले में संचालित स्कूल बस, कार, डम्पर, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन टेक्सी, टैम्पो, तूफान, यात्री बसों के आवश्यक दस्तावेज, फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, ड्रायविंग लायसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि जांच कर अवैध रूप से संचालित परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मनरेगा प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सीईओ को विकासखंड स्तर पर सामग्री के विरूद्ध शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार सामग्री का भौतिक सत्यापन कर ही सामग्री का भुगतान करवाएं। साथ ही पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नवीन सामुदायिक भवन, अटल सुशासन भवन, नवीन जनपद पंचायत भवन, ग्रेवल सडक निर्माण कार्य, अमृत सरोवर डग आउट पॉइंट, स्टॉप डेम आदि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं। इसी के साथ नगर परिषद डिंडौरी को सीएमओ प्रधानमंत्री आवास को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने धन धान्य कृषि योजना पर जोर देते हुए कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, आत्मा, उद्यानिकी, एनआरएलएम, कॉप्रेटिव, वाटरशेड, को आगामी छः वर्ष तक विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए 10 दिसंबर को होने वाली डीएलसीसी की बैठक में सभी उद्यमी विभाग अपने-अपने स्वरोजगार येजना के प्रकरण बैंकवार बैठक में तैयार कर प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने जनकल्याणकारी स्वास्थ्य शिविर समनापुर में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एंव एसडीओ को शिविर में बिना अनुमति के उपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ ऐसे विभागीय अधिकारी जो शिविर में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे उन्हें भी नोटिस जारी किये जायेंगे। कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डोर-टू-डोर सर्वे से धरती आबा योजना में गा्रमीण क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराये जाए। ताकि जिले मंी कोई भी वंचित न रह सके।
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को सख्त निर्देश दिए है की जिले के समस्त नदी नालों पर बने डेम पर पानी रोको अभियान के अंतर्गत सभी स्टाप डेम पर गेट लगाकर रोका जाए जिससे जीव-जन्तु एंव किसान के उत्पादन में वृद्धि कर सके। साथ ही साथ मत्स्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की जिले के तालाब, अमृत सरोवर, खेत तालाब, जल गंगा संर्वधन तालाब में ग्राम समितियों के माध्यम से मत्स्य पालन कराये जाए जिससे ग्रामीण अंचलों के लोगो रोजगार प्राप्त हो सके।
कलेक्टर ने किसानों, आम जनता की ई-केवाईसी अमृत योजना, नल-जल योजना, मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना प्रकरण, जैसी स्वरोजगार योजनओं से युवा-युवतियों को लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने नगरपालिका डिंडौरी, शहपुरा सीएमओ, तहसीलदार डिंडौरी को नवीन बस स्टेण्ड बनाये जाने हेतु औरई बायपास रोड पर जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास एवं सीएमएचओ को पोषण पुनर्वास केन्द्र में ग्रामीण अंचलों के सेम, मेम बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनमन योजना के द्वारा बनाए जा रहे भवन, आंगनवाडी केन्द्रों का कार्य पूर्ण न करने पर सरपंच, सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में संचालित छात्रावास, आश्रम और विद्यालय एवं शालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। जिससे छात्रावास में निवासरत बच्चों को सर्वसुविधा प्राप्त हो सके। छात्रावासों में मरम्मत कार्य हेतु राशि आवंटित की गई है जिससे निर्माण ऐजेंसी के द्वारा आवश्यकता के अनुसार अधूरे कार्य पूर्ण करवाए जाएं। जिसका सत्यापन निरीक्षणकर्ता अधिकारी के प्रतिवेदन देने के उपरांत ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा। इसलिए मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे