सेवाजोहार (डिंडोरी):– नगर के प्रतिष्ठित मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिंडौरी में मंगलवार, 09 दिसंबर 2025 को विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संवर्द्धन के उद्देश्य से दवा वितरण का कार्यक्रम जुलाई 2025 से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक मंगलवार को भोजन के बाद विद्यार्थियों को आयरन टैबलेट दी जाती है तथा उन्हें शिक्षकों की उपस्थिति में वहीं सेवन भी कराया जाता है। यह व्यवस्था विद्यार्थियों तथा सभी आयु वर्ग के लोगों में होने वाली रक्त की कमी (एनीमिया) की समस्या को दूर करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी बताया कि यह स्वास्थ्य सेवा अभियान प्रति सप्ताह जारी रहेगा। साथ ही आसपास के लोगों को भी आयरन के महत्व और एनीमिया से बचाव के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया गया है।