सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला न्यायालय डिंडौरी एवं तहसील न्यायालय शहपुरा में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन एवं अधिकतम प्रकरणों के निराकरण के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसी कड़ी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशिकान्ता वैश्य द्वारा मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में किया जा रहा है। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत में ऐसे सभी मामलों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा, जो आपसी समझौते एवं सुलह के आधार पर निपटाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में—
• राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण
• सिविल मामले
• विद्युत अधिनियम संबंधी प्रकरण
• चेक बाउंस
• मोटर दुर्घटना दावा
• पारिवारिक विवाद
• भरण-पोषण
• बैंक, नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं दूरसंचार विभाग से जुड़े प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण नियमों के अनुसार देय छूट प्रदान करते हुए किया जाएगा। सभी पक्षकारों को आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में —
तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी,
द्वितीय जिला न्यायाधीश शिव कुमार कौशल,
प्रथम जिला न्यायाधीश रविंद्र गुप्ता,
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरजेश कुमार सनौडिया,
सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष कुमार केशरवानी,
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामप्रसाद सिंह,
कमला उईके,
उत्कर्षराज सोनी,
रिया डेहरिया सहित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने सभी विभागों एवं आमजन को लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ लेने एवं लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे में सहयोग करने का आव्हान किया।