सेवाजोहार (डिंडोरी):- म.प्र. ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत शहपुरा एवं डिंडोरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में संचालित मनरेगा, मध्यान्ह भोजन तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मालपुर में निर्माणाधीन पेरीफेरल बंड कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने निर्देशित किया कि सिपरी ऐप के माध्यम से चिन्हांकन करते हुए किसानों की निजी भूमि पर प्रभावित क्षेत्रों में ही कार्य स्वीकृत किए जाएं, जिससे फसल सुरक्षा एवं मिट्टी कटाव रोकने में अपेक्षित लाभ मिले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनुपयोगी स्थानों पर कार्य स्वीकृत न किए जाएं।
इसी प्रकार ग्राम डुंगरिया में हितग्राही बाबूलाल की भूमि पर निर्मित खेत तालाब का निरीक्षण कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने तथा त्वरित पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
एकीकृत माध्यमिक शाला डुंगरिया में मध्यान्ह भोजन वितरण की गुणवत्ता की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन को आयुक्त एवं निरीक्षण दल ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर ग्रहण किया।
जनपद पंचायत डिंडोरी के बैगा बाहुल्य वनग्राम में मनरेगा योजना से निर्मित सार्वजनिक तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पलकी में हितग्राही बुधिया बाई तथा ग्राम पंचायत मुढिया कला और औरई में हितग्राही जगतिया बाई एवं सीताबाई के खेत तालाब कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान आयुक्त ने सभी हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं से प्राप्त लाभ एवं उपयोगिता की जानकारी ली तथा सीईओ जिला पंचायत को बागवानी संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, मुख्य अभियंता राज्य रोजगार परिषद के.एस. मिरधा, डिप्टी कमिश्नर वाटरशेड वीरेन्द्र त्रिपाठी, कृषि विशेषज्ञ वाटरशेड विवेक शर्मा, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त देवेन्द्र दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज जैन, यंत्री, सहायक यंत्री परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमोद कुमार ओझा, कार्यपालन यंत्री ललित वैद्य, सहायक यंत्री विजेन्द्र सारीवान, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।