सेवाजोहार (डिंडोरी):- मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडौरी में बुधवार, दिनांक 10 दिसंबर 2025 को अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, जे.डी.ई.एस. रुसा की अध्यापिका वंदना पड़वार, खुशबू परस्ते, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, जहां विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों का अभिनंदन किया। खेल शिक्षक द्वारा अतिथियों को बैच एवं केप पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
खेल कूद दिवस के लिए कक्षा पहली से कक्षा पाँचवीं तक के विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक वेद प्रकाश साहू के निर्देशन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्यतः—
- रिले रेस
- नींबू चम्मच दौड़
- आलू दौड़
- मेंढक दौड़
- 50 मीटर दौड़
विद्यार्थियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया।
विजेताओं का सम्मान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।