सेवाजोहार (डिंडोरी):- विद्यालय मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आदरणीय प्राचार्य के दिशा-निर्देशानुसार विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पुनः विद्यार्थियों का गृह भ्रमण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत उन विद्यार्थियों के घरों का दौरा किया गया जो विद्यालय में अध्ययनरत हैं, ताकि उनकी शैक्षणिक स्थिति, पारिवारिक वातावरण एवं प्रगति की जानकारी सीधे अभिभावकों से प्राप्त की जा सके।
गृह भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने जिले के साकेत नगर, हंस नगर, खनूजा कॉलोनी, सिविल लाइन, पुलिस लाइन, पुरानी डिंडौरी, नर्मदा गंज, मृदु किशोर कॉलोनी, मस्जिद मोहल्ला, गांधी चौक, गणेश मंदिर, सुबखार सहित अन्य क्षेत्रों में पहुँचकर अभिभावकों से संवाद किया।
जहाँ-जहाँ शिक्षक पहुँचे, वहाँ अभिभावकों ने उनका आत्मीय एवं सम्मानपूर्वक स्वागत किया। अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक के बीच सकारात्मक समन्वय स्थापित हो रहा है।
अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “हम स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमारा बालक/बालिका मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत है। इससे उत्तम विद्यालय पूरे नगर में नहीं है।”
विद्यालय की यह पहल न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि समाज और शिक्षा के बीच मजबूत सेतु का कार्य भी कर रही है।