Wednesday, January 14, 2026

प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पत्रकार वार्ता में दी डिंडोरी जिले की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी

सेवाजोहार (डिंडोरी):- प्रभारी राज्यमंत्री  प्रतिमा बागरी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डिंडोरी जिला बीते वर्षों में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया की मध्यप्रदेश एक वर्ष में सार्वाधिक निवेश प्रस्ताव लाने वाला तीसरा राज्य बना। निवेश को सरल तेज और पारदर्शी बनाने के लिए एमपी इंवेस्ट पोर्टल 3.0 लांच किया। विशेष पिछडी जनजाती के युवाओं को पुलिस, सेना, होमगार्ड में भर्ती कराने के लिए प्रशिक्षण हेतु बैगा, सहरिया के लिए बटालियन गठित होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामिण के अंतर्गत 11लाख 46 हजार आवास स्वीकृत कर मध्यप्रदेश देश में प्रथम रहा। नक्सल प्रभावित जिले में विकेन्द्रीक्रत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आरभं किया गया।

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के समग्र विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। बैगा क्षेत्रों में 32 नवीन आंगनवाड़ियां प्रारंभ की गईं, 902 बैगा परिवारों के घरों का विद्युतीकरण किया गया। 31 सड़कों (कुल 76.03 किमी) की स्वीकृति दी गई, जिनमें से 3 सड़कों (25.95 किमी) का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

8021 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 4082 आवास पूर्ण हो चुके हैं। बैगा बाहुल्य ग्रामों में 2 मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित की जा रही हैं। सांदीपनि विद्यालय नरिया हेतु 50-50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास स्वीकृत किए गए हैं, जिनका निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जिला चिकित्सालय डिंडोरी को 100 से 200 बिस्तरों में उन्नयन किया गया है।

50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटर स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रगतिरत है। 30 बिस्तर से 50 बिस्तर क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य जारी है। 59 नवीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। 03 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिले को शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे आज दिनांक तक 152 शवों का परिवहन किया गया।

पीएम जनमन योजना अंतर्गत 02 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 68 पीवीटीजी ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। RBSK कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में 0 से 18 वर्ष तक के 92 बच्चों को निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराई गई। टीबी कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 1836 एवं 2025-26 में 1380 निश्चय मित्र बनाए गए, जिनके माध्यम से टीबी मरीजों को पोषण सहयोग दिया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विगत दो वर्षों में 185 योजनाएं पूर्ण की गईं तथा 199 योजनाएं हस्तांतरित की गईं। 23,247 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया है। समस्याग्रस्त बसाहटों में 162 हैंडपंप खनन कर पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।

खरीफ उपार्जन 2025-26 में 25,820 किसानों का पंजीयन हुआ है, रकबा 42,980 हेक्टेयर रहा, जो विगत वर्ष की तुलना में 9.25 प्रतिशत अधिक है। एक जिला- एक उत्पाद योजना अंतर्गत कोदो-कुटकी के क्षेत्रफल में 10,000 हेक्टेयर का विस्तार हुआ है। वर्तमान रकबा 49,150 हेक्टेयर एवं संभावित उत्पादन 44,726 मीट्रिक टन है। जिले में प्रथम बार कोदो-कुटकी की उपार्जन में खरीदी प्रारंभ की गई।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 47 हितग्राहियों को 318.97 लाख रुपये तथा वर्ष 2025-26 में 39 हितग्राहियों को 267.13 लाख रुपये से लाभान्वित किया गया। आयुष विभाग द्वारा जिले में संचालित औषधालयों के माध्यम से 1,73,674 तथा एनआरएचएम संस्थाओं के माध्यम से 49,995 रोगियों को उपचार उपलब्ध कराया गया। 525 निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों में 38,447 लोगों को लाभ मिला।

आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान में बजाग, करंजिया एवं मेहंदवानी विकासखंडों ने शत-प्रतिशत संतृप्ति हासिल की, जिसके लिए जिले को राज्य स्तरीय रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान में 107.18 करोड़ रुपये के 4073 कार्य स्वीकृत किए गए। पानी रोको अभियान, जीरो टिलेज खेती, जैविक हाट-बाजार, स्व-सहायता समूहों को रोजगार, बीएसएनएल के नए टावर, राजस्व अभियान 3.0 में शत-प्रतिशत निराकरण जैसी पहलें की गईं।

जिले का गौरव : मिलेट क्वीन लहिरी बाई एवं वाटर वॉरियर उजियारो बाई को जल संरक्षण एवं श्रीअन्न संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला, जिससे जिले का नाम गौरवान्वित हुआ।

अंत में मंत्री ने कहा की जिला प्रशासन पंखिनी नवाचार के माध्यम से जिले की बालिकाओं को निःशुल्क कोचिंग एवं शारीरिक परीक्षा की तैयारी के माध्यम से युवा-युवतियों को स्वरोजगार से जोडने की विशेष पहल की सराहना की। प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि जिला प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे