सेवाजोहार (डेस्क):- भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से पंकज सिंह तेकाम (प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा) ने शाल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डिंडोरी जिले के ग्राम छांटा से हटाए गए धान खरीदी केंद्र को पुनः ग्राम छांटा में स्थापित किए जाने के संबंध में मंत्री को लिखित पत्र सौंपा गया। पत्र के माध्यम से ग्रामीणों को हो रही असुविधा और जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।
जनसमस्या की गंभीरता को समझते हुए मंत्री गोविंद राजपूत ने तत्काल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, डिंडोरी से दूरभाष पर चर्चा कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली तथा शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री जी की इस त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों में राहत और संतोष का माहौल देखा गया।
ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही धान खरीदी केंद्र पुनः ग्राम छांटा में स्थापित होगा, जिससे किसानों को लंबी दूरी तय करने की समस्या से निजात मिलेगी।