सेवाजोहार (डिंडोरी):- शनिवार को जिले के बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन ने ग्राम चांडा में संचालित दो बालक एवं दो कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावासों की व्यवस्थाओं, स्वच्छता एवं छात्र उपस्थिति की स्थिति का गहन जायजा लिया गया।
निरीक्षण के समय सीनियर कन्या छात्रावास में टॉयलेट एवं सेप्टिक टैंक के भर जाने से उत्पन्न गंभीर समस्या सामने आई। इस पर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगरपालिका डिंडौरी को सेप्टिक टैंक खाली करने हेतु वाहन तत्काल भेजने के निर्देश जारी किए, ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं सीनियर बालक छात्रावास में 100 सीटों के विरुद्ध 50 से भी कम छात्रों की नियमित उपस्थिति पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए अधीक्षक द्वारा अपेक्षित प्रयास नहीं किए जाने को गंभीर लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया को प्रेषित करने के आदेश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्रावास परिसरों में स्वच्छता, मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।