सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगर परिषद डिंडौरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कुलस्ते द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, नगर परिषद सीएमओ अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर परिषद सीएमओ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (एएचपी घटक) के अंतर्गत 348 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से पूर्व में 150 आवास पात्र हितग्राहियों को वितरित किए जा चुके हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में रेवा परिसर, औरई में निर्मित कॉलोनी के 15 हितग्राहियों को आवंटन आदेश एवं आवास की चाबी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना का लाभ केवल पात्र हितग्राहियों को ही मिले तथा शेष आवासों का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पात्र हितग्राही महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव भी सुने।
एक हितग्राही महिला ने भावुक होकर कहा,
“मेरी उम्र 42 वर्ष है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना से मेरा पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है।”
डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि औरई रोड पर हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के कारण निर्माण में आ रही बाधा को विधायक निधि से 15 लाख रुपये स्वीकृत कर लाइन शिफ्ट कराकर दूर किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 348 आवास जिले की बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने नगर की मूलभूत सुविधाओं—विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और शमशान घाट पहुंच मार्ग—के सुदृढ़ीकरण की मांग भी रखी।
जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पक्का आवास उनके परिवारों को सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखाई दी और उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।