सेवाजोहार (डिंडोरी):- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) डिंडौरी में जिलास्तरीय आरसेटी मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके प्रशिक्षार्थियों को मंच प्रदान करना तथा उनकी उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम में रविशंकर अग्रणी जिला प्रबंधक डिंडौरी, भगत सिंह आर्मो जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार उन्नयन (एनआरएलएम), एस.एस. समद निदेशक आरसेटी, कमलेश भलावी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्रीकांत राय (सेंट्रल बैंक), राजेश पांडेय, विकासखंड प्रबंधक अमरपुर (एनआरएलएम) सहित डोमेन स्किल ट्रेनर महेंद्र सिंह परिहार उपस्थित रहे। साथ ही हरिदास राठौर, हंसराज (कार्यालय सहायक), रामप्रसाद पाराशर एवं विष्णु सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आरसेटी मेले में उन प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की, जिन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण कर स्वरोजगार प्रारंभ किया है। इनमें अचार-पापड़ निर्माण, सिलाई, बैंक सखी, सॉफ्ट टॉय निर्माण, गोंडी पेंटिंग, बैंक मित्र सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन ओम मिश्रा, फैकल्टी आरसेटी द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के अंत में दीपिका सिंगौर, फैकल्टी आरसेटी ने आभार व्यक्त किया।