सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के भैसवाही गांव में सोमवार को एक ऐसा हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। बुआ के घर छुट्टियां मनाने आई कक्षा पाँचवीं की 11 वर्षीय छात्रा शालिनी कुशराम की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मासूम की असमय मौत ने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की आंखें नम कर दीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शालिनी कुशराम, पिता कमल कुशराम, ग्राम गंजरा थाना समनापुर की निवासी थी। वह इन दिनों अपनी बुआ के घर ग्राम भैसवाही आई हुई थी। रविवार दोपहर वह अकेली गांव के एक कुएं के पास नहाने पहुंची। बताया जा रहा है कि नहाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरे कुएं में जा गिरी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, मासूम जिंदगी पानी में समा चुकी थी।
घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय डिंडौरी भेजा गया है।
बच्ची की मौत की खबर जैसे ही माता-पिता तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता बार-बार बेटी का नाम लेकर बेसुध हो जा रहे हैं। गांव की महिलाओं की आंखें नम हैं और हर जुबां पर एक ही सवाल—आख़िर इतनी मासूम जान यूं ही क्यों चली गई?
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे भैसवाही गांव में मातम पसरा हुआ है और हर दिल इस दर्दनाक घटना से आहत है।