Tuesday, December 23, 2025

विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 : मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ प्रारूप निर्वाचक नामावली पर बैठक संपन्न

सेवाजोहार (डिंडोरी):- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन विषयक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रारूप निर्वाचक नामावली से संबंधित प्रक्रिया, समय-सीमा एवं नागरिक सहभागिता पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि आमजन प्रारूप निर्वाचक नामावली का अवलोकन अपने-अपने मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय एवं अन्य अभिहित स्थलों पर कर सकते हैं तथा नाम की पुष्टि भी कर सकते हैं। प्रारूप निर्वाचक नामावली मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट (http//www.ceoelection.mp.gov.in) पर सर्च सुविधा के साथ उपलब्ध है। साथ ही अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की सूची भी Ceo की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है, जिसे संबंधित पंचायत भवनों, नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायत कार्यालयों के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।
जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में गणना अवधि (Enumeration Period) के दौरान 9841 मृत, 2103 दोहरी प्रविष्टि, 2024 अनुपस्थित, 6989 स्थानांतरित तथा 27 अन्य कारणों से कुल 20,948 निर्वाचक चिन्हित किए गए, जिनकी सूची पूर्व में मतदान केंद्रवार बीएलओदृबीएलए बैठक में साझा की जा चुकी है।

बैठक में बताया गया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत दावे आपत्तियाँ 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। इसके पश्चात 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक गणना प्रपत्रों की जांच के आधार पर नोटिस जारी करने तथा दावे आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही आयोग की समय-सारणी अनुसार की जाएगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक नामावली की एक हार्ड कॉपी एवं एक सीडी (फोटो रहित) उपलब्ध कराई गई, साथ ही मतदान केंद्रों की सूची भी प्रदान की गई।

उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि पात्र किंतु छूटे हुए नागरिकों के नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6, अयोग्य व्यक्ति का नाम हटाने हेतु प्रपत्र 7 तथा प्रविष्टि में सुधार हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन करने में आमजन को सहयोग दें। बीएलए के माध्यम से प्रतिदिन अधिकतम 10 आवेदन सत्यापन उपरांत प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नाम जोड़ने के प्रपत्र 6 के साथ तथा राज्य से बाहर से स्थानांतरित निर्वाचकों के मामलों में घोषणा पत्र अनिवार्य रहेगा। विशेष रूप से 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रेरित कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने का आह्वान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया।

अंत में सभी से अपील की गई कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान कर निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता सुनिश्चित करें, ताकि मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का लक्ष्य साकार हो सके।
बैठक में एसडीएम डिंडौरी भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक एवं जनप्रतिनिधि  लक्ष्मण सिंह ठाकुर,  आशीष वैश्य,  जावेद इकबाल, पंकज यादव,  शुभम मरावी,  राकेश परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे