सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र कमको मोहनिया के लिए एंबुलेंस वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने डॉक्टरों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। एंबुलेंस मिलने से कमको मोहनिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस सुविधा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।