सेवाजोहार (डिंडोरी):– कोतवाली थाना क्षेत्र के सक्का निवासी मोटरसाइकिल चालक सुदामा मरावी मुढ़ियाकला जा रहे थे। इसी दौरान किसलपुरी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पड़े पत्थर पर मोटरसाइकिल चढ़ जाने से वे असंतुलित होकर गिर पड़े। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हैरानी की बात यह रही कि करीब एक घंटे तक घायल सुदामा मरावी मौके पर ही तड़पते रहे। इस दौरान सैकड़ों लोग रास्ते से गुजरते रहे, कई लोग घटनास्थल पर खड़े भी रहे, लेकिन किसी ने भी घायल को अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की।
इसी बीच घटना की जानकारी CRPF जवान योगेंद्र तिवारी को मिली, जो वर्तमान में 27 बटालियन, दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं। सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी से घायल को किसलपुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहां डॉ. आर.पी.एस. मार्को द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डिंडोरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस घटना ने जहां समाज की संवेदनहीनता को उजागर किया, वहीं CRPF जवान योगेंद्र तिवारी का यह कदम मानवता की मिसाल बन गया।