सेवाजोहार (डिंडोरी):-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के नेतृत्व में व कार्यक्रम सह संयोजक अविनाश छावड़ा के द्वारा सभी मण्डलों मे वीर बाल दिवस का कार्यक्रम स्कूलों एवं गुरूद्वारा में मनाया गया। इसी तारतम्य मे आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम मे उनकी साहस एवं वीरता को स्मरण करने एवं उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी मे सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं गुरूगोविंद सिंह जी के साहिबजादें जोरावर सिंह जी एवं फतेह सिंह जी के अद्वितीय वीरता एवं बलिदान के स्मृति मे आयोजित संगोष्ठी में सभी ने श्रद्धांजली अर्पित की। बलिदान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के सबसे छोटे पुत्र, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी का जन्म आनंदपुर साहिब में हुआ था। उन्होने कहा कि साहिबजादों का बलिदान युवाओं को राष्ट्रभक्ति एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस दिन को वीर बाल दिवस घोषित करना उन बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धंाजली बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि 06 एवं 08 की अल्पायु में दोेनो साहिबजादें मुगल शासकों की क्रुरता के खिलाफ निड़र होकर खड़े हो गये थे उनकी बहादुरी, शक्ति एवं सच्चाई के प्रति समर्पण नैतिकता का प्रतीक बन गया। वीर बाल दिवस हिम्मत विश्वास एवं कठिन समय मे भी खड़े रहने की प्रेरणा देता है। इस दौरान कार्यक्रम सह संयोजक अविनाश छावड़ा जिला मंत्री नरवदिया मरकाम, मण्डल अध्यक्ष आशीष वैश्य, मण्डल मंत्री दीपिका भारद्वाज, यशवंत तोमर, नीलू जैन, मिथलेश मिश्रा सहित पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहीं। इसी प्रकार माध्यमिक शाला घानाघाट में जिला महामंत्री सुधीरदत्त तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह धुमकेती, तरूण ठाकुर ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम मे सहभागिता की एवं अपने विचार व्यक्त किये।
भाजपाईयो ने गुरूद्वारा श्री सिंघसभा डिण्डौरी मे जाकर माथा टेका एवं अरदास की :- कार्यक्रम के दौरान सभी भाजपाईयों ने खनूजा काॅलोनी में स्थित गुरूद्वारेे मे जाकर माथा टेका एवं छोटे साहिबजादें बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धाजंली अर्पित की एवं उनके साहस और पराक्रम को याद करते हुए उन्हें नमन किया। गुरूद्वारें मे इस दौरान अरदास कराई गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धाभाव से पाठ का भी श्रवण किया।

एकीकृत माध्यमिक शाला मुड़की मे आयोजित की गई वीर बाल दिवस : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के नेतृत्व में व कार्यक्रम सह संयोजक अविनाश छावड़ा की उपस्थिति मे एकीकृत माध्यमिक शाला मुड़की में मनाया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम मे उनकी साहस एवं वीरता को स्मरण करने एवं उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं गुरूगोविंद सिंह जी के साहिबजादें जोरावर सिंह जी एवं फतेह सिंह जी के अद्वितीय वीरता एवं बलिदान के स्मृति में श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस दौरान विद्यालय मे छात्र छात्राओं ने शहीदी के स्मरण मे कविता, गीत एवं जीवनी पर आधारित विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युमो पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने बताया कि साहिबजादों का अद्वितीय साहस, अटूट आस्था एवं अन्याय के विरूद्ध अडिग संकल्प मानव इतिहास मे बीरता और त्याग का अमर प्रतीक है जो आने वाली पीढ़ियों को सत्य, धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के मार्ग पर पे्ररित करती रहेगी। इस दौरान मण्डल मंत्री यशवंत तोमर, मण्डल मीडिया प्रभारी अमित बर्मन, परसराम पाराशर सहित विद्यालय के समस्त स्टाॅफ सहित छात्र-छात्राऐं मौजूद रहीं।