सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियों से प्राप्त कुल 40 व्यक्तिगत वन अधिकार दावों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति डिण्डौरी के अंतर्गत वनग्राम सुरखी से प्राप्त 20 दावे तथा वनग्राम ढोलबीजा (अमरपुर) से प्राप्त 20 दावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वनग्राम सुरखी के सभी 20 दावों को मान्य किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं वनग्राम ढोलबीजा के 20 दावों को जांच हेतु वनमण्डलाधिकारी, सामान्य वन मण्डल डिण्डौरी को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। जांच उपरांत अग्रिम कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वन अधिकार अधिनियम, 2006 की धारा 3(1)(प) के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन के अधिकार को मान्यता दिए जाने हेतु संबंधित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियों को अध्यक्ष द्वारा दिए गए।
बैठक में वनमण्डल अधिकारी पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पचांयत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिण्डौरी भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, एसडीओ डिण्डौरी-शहपुरा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, सीईओ जनपद पंचायत डिण्डौरी एवं समनापुर सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।