सेवाजोहार (डिंडोरी):– मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए जिला संघ जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तिराहा रानी अवंतीबाई गार्डन में 15 सूत्रीय मांगों का चौथा चरण आंदोलन किया गया।
श्री चंदेल जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भृत्य का नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक, नियमित कर्मचारियों का ग्रेड पे में संशोधित कर 1300के स्थान पर 1800 किये जाने, दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर्मी किया जाना एवं स्थाई कर्मियों को नियमित किया जाना, नियुक्त तिथि से वरिष्टता का लाभ दिया जाना अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतनभोगी में किया जाना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित समेत ग्राम रक्षकों कोटवार को नियमित सेवा का दर्जा दिया जाना आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए एक आयोग गठित कर ठेका प्रथा समाप्त कर नियमित सेवा का अवसर प्रदान करें। अन्य मांगों में कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ता 50/- से बढ़कर 200/- रुपये प्रति माह करना और सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन मान का लाभ देना शामिल है।
संघ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि आंदोलन की रूप रेखा बताई इसके तहत पांचवें चरण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और 6 वें चरण में 29 जनवरी को पत्रकार वार्ता को आयोजन किया जाएगा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पुरी नहीं हुई तो 7वें चरण में 21 फरवरी भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन और आम सभा आयोजित की जाएगी। यदि शासन ने 15 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निराकरण करने का निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश भर में आंदोलन को और तेजी से किया जाएगा।
आंदोलन के दौरान संभागीय सचिव मिहीलाल धुर्वे ,जिला सचिव अशोक यादव, जिला मीडिया प्रभारी मंयक उद्देसिया, जिला उपाध्यक्ष तेजना ब्यौहार, ब्लाक अध्यक्ष मेहंदवानी अनिल मरावी, मनोज यादव ,जमादार श्याम उईके ,गणेश धार्वे ,गणेश भलावी, गोविंद सिंह मरावी, सतीष कुमार बर्मन, अमरलाल धुर्वे, सेम लाल देवी दीन यादव, हरिलाल मरावी, मकरंद परस्ते, संतोषी चंद्रोल, सरिता धुर्वे ,द्रोपती मरावी एवं सभी विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।