डिंडोरी कलेक्टर का नए साल में धमाकेदार तोहफा
सेवाजोहार (डिंडोरी): कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नए वर्ष 2026 की शुरुआत में विद्यार्थियों के हित में की गई इस धमाकेदार पहल के अंतर्गत जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं घर के बीच आने-जाने हेतु बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

छात्र-छात्राएं जिस बस से विद्यालय अथवा घर की यात्रा करेंगे, उस बस के कंडक्टर को अपना विद्यालय परिचय पत्र (आईडी कार्ड) दिखाने पर उनसे आधा किराया ही लिया जाएगा।
कलेक्टर ने इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में संचालित समस्त बस सेवाओं डिण्डौरी से मण्डला, डिण्डौरी से जबलपुर, डिण्डौरी-अमरकंटक सहित जिले की सभी सड़कों पर संचालित बसों के मालिकों एवं कंडक्टरों को इस संबंध में लिखित सूचना जारी की जाए, ताकि विद्यार्थियों को बस सेवा का लाभ सुनिश्चित रूप से मिल सके।
जिले के विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने-जाने में आर्थिक राहत मिलेगी, साथ ही शिक्षा के प्रति उनकी निरंतरता एवं सहभागिता में भी वृद्धि होगी।