प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राम चंद्रागढ़ में रात्रि चौपाल संपन्नः कलेक्टर ने सुनी बैगा समुदाय की समस्याएँ
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की उपस्थिति में विकासखंड अमरपुर के ग्राम चंद्रागढ़, पंचायत खजरी माल में जमीन पर बैठकर रात्रि कालीन चौपाल का आयोजन किया गया। नववर्ष के प्रथम दिन आयोजित इस चौपाल में जिला प्रशासन का पूरा अमला बैगा बाहुल्य बस्ती में मौजूद रहा।
गांव पहुँचते ही कलेक्टर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही कमल सिंह बैगा, फूलवती बैगा, बुद्धू बाई, देवी बैगा, सोहन सिंह बैगा, झांकी बाई बैगा, रामप्यारी बैगा, शांतिबाई बैगा और बरती मरावी सहित अन्य हितग्राहियों से किस्तों के भुगतान, मजदूरी और राशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अधूरे पड़े आवासों को देखते हुए उन्होंने एनआरएलएम प्रबंधक को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से आर्थिक अनुदान दिलाकर इन भवनों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के बीच मोहल्ले में बैठकर कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, पशुपालन, महिला बाल विकास और विद्युत विभाग जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। ग्रामीणों ने गांव में आंगनवाड़ी केंद्र और सड़कों की आवश्यकता जताई, जिसमें विशेषकर चंद्रागढ़ से खजरी और लाखों से चंद्रागढ़ तक सड़क निर्माण की मांग रखी गई। गांव में पानी की समस्या पर पीएचई विभाग के अधिकारियों ने 10 फरवरी तक जल व्यवस्था पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
चौपाल के दौरान वन अधिकार पट्टों और वारिसों के भूमि नामांतरण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अगले तीन दिवस के भीतर 19 फोत (मृतक नामांतरण) मामलों का निराकरण करें और 9 नवीन हितग्राहियों को पट्टों का वितरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। चौपाल में बैठी बैगा समुदाय की महिलाओं से उनके बैगा संस्कृति की चर्चा करते हुए उनके आभूषण और गुदना की जानकारी ली।
कलेक्टर ने चौपाल के दौरान 11 वर्षीय दिव्यांग कुमारी शिवानी पिता इंद्रसिंह ईकेवाईसी न होने के कारण से दिव्यांग राशि नहीं मिल रही थी, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएमओ, ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस को धरती आबा योजना के तहत ग्राम विकास के प्रस्ताव तैयार करने और योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने उपस्थित सभी बैगा भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम भारती मरावी, तहसीलदार शशांक,महिला बाल विकास विभाग से श्याम सिंगोर,जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी राजेंद्र कुमार जाटव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।