सेवाजोहार (डिंडोरी):- मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि के वितरण में सामने आए फर्जीवाड़े एवं गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों को कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने गंभीरता से लिया है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. सत्येन्द्र परस्ते (खण्ड चिकित्सा अधिकारी/सीबीएमओ, शहपुरा) को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यप्रभार से मुक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहन्दवानी में संलग्न किया गया है।
वहीं, डॉ. रत्नेश द्विवेदी, चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल शहपुरा को आगामी आदेश तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी, शहपुरा का संपूर्ण प्रभार अस्थायी रूप से सौंपा गया है।

कलेक्टर की यह कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पारदर्शिता, जवाबदेही और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।