Wednesday, January 14, 2026

26 जनवरी “गणतंत्र दिवस” आयोजन को गरिमामय बनाने हेतु प्रशासनिक बैठक संपन्न

सेवाजोहार (डिंडोरी):-आगामी 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले “गणतंत्र दिवस” समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में 05 जनवरी 2026, सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम शहपुरा एैश्वर्य वर्मा,एस.डी.एम. डिण्डौरी  भारती मेरावी, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर  प्रियांशी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को सभी शासकीय कार्यालयों में विद्युत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी कार्यालयों में प्रातः 7:30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा इसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 8:30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउंड डिण्डौरी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। समारोह स्थल की तैयारी, पंडाल, माइक, साज-सज्जा, बेरीकेटिंग, जनरेटर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय से की जाएंगी।

समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, पत्रकारों, महिला अतिथियों तथा अधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, शीर्यदल एवं कोटवारों द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसका अभ्यास पुलिस एवं होमगार्ड के मार्गदर्शन में कराया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रमों में गरिमापूर्ण एवं देशभक्ति गीतों का चयन किया जाएगा तथा रिमिक्स गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिनकी थीम का अनुमोदन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह की उद्घोषणा चयनित अधिकारियों द्वारा की जाएगी तथा समारोह स्थल पर स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए एंबुलेंस एवं चिकित्सक की तैनाती भी की जाएगी।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की जाएगी तथा उत्कृष्ट परेड, सांस्कृतिक दलों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा। और कार्यक्रम समापन के बाद मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला सहित विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित होंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9:00 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। जनपद, ग्राम पंचायत, नगर परिषद एवं शिक्षण संस्थाओं में भी विधिवत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 26 जनवरी की संध्या 6:00 बजे से “भारत पर्व” के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के अंत में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणतंत्र दिवस एवं भारत पर्व कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर समारोह को पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे