सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत दिसंबर माह में पूर्णता हेतु लक्षित 99 नल-जल योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 99 ग्रामों में से स्रोत के अभाव के कारण 11 ग्रामों को छोड़कर शेष 88 ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें से 41 योजनाओं के पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
लक्ष्य के अनुरूप प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर कलेक्टर ने कारणों की जानकारी ली। फसल खड़ी होने के कारण कार्य में आ रही बाधा का हवाला दिए जाने पर कलेक्टर ने खेतों में फसल के कारण प्रभावित योजनाओं की विस्तृत सूची प्रस्तुत करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए।
कलेक्टर ने जनवरी माह में न्यूनतम 80 नल-जल योजनाएं पूर्ण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विकासखंड करंजिया के जिन ग्रामों में स्रोत के अभाव में योजनाएं अपूर्ण हैं, वहां प्राथमिकता से नलकूप खनन कराने हेतु कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मैकेनिकल) जबलपुर को निर्देशित किया गया तथा शीघ्र सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
विकासखंड शहपुरा के ग्राम बस्तरा में विद्युत वोल्टेज समस्या के कारण अपूर्ण योजना के संबंध में विद्युत विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए गए।
वहीं विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम खमरिया मॉल में संविदाकार अनिल तिवारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। मेसर्स आर.के. गुप्ता को आवंटित ग्रामों में कार्य प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाए जाने पर उनका अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही मैकेनिकल संकाय को आवंटित अपूर्ण नल-जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को कार्यों की सतत निगरानी करते हुए समय-सीमा में योजनाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह सहित समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।