सेवाजोहार (डिंडोरी):- मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंडौरी में दिनांक 08 जनवरी 2026, गुरुवार को विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा समिति के माननीय आशीष कुमार केशरवानी (सिविल जज) रहे। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर 2025 को किया गया था, जिनके परिणाम आज घोषित किए गए।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में माननीय सिविल जज आशीष कुमार केशरवानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रेरणादायी शब्दों से उनका उत्साहवर्धन किया।