सेवाजोहार (डिंडोरी):- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अभियान के तहत दिनांक 01/01/2026 की अर्हता तिथि पर पात्र युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए जिला स्तर पर 9 एवं 10 जनवरी को जिले के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित किये जावेगें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.यादव ने जिलें की विधान सभा क्षेत्र के समस्तट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त, तहसीलदार / नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 1 जनवरी 2026 को अहर्ता तिथि मानते हुए पात्र युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु विशेष पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु जिले में समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को नोडल अधिकारियों बनाया गया है। जो विशेष शिविरों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।
शिविरों में प्राप्त समस्त जानकारियाँ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से निर्धारित प्रारूप में संकलित कर निर्वाचन कार्यालय डिण्डोरी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे संकलित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल को प्रेषित की जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रांतर्गत आवश्यक कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। आगामी 12 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
सभी संबंधित अधिकारी इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित तिथियों में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। विशेष कैम्प के उपरांत यदि किसी शैक्षणिक संस्था में पात्र युवा मतदाता का नाम जोड़ने की कार्यवाही शेष पाई जाती है, तो संबंधित रजिस्ट्री करण अधिकारी / सहायक रजिस्ट्री करण अधिकारी इसके लिए उत्तरदायी होंगे।